Skip to main content

Posts

Featured Post

Recent posts

सखी

गलियों में कूदती बागों में झूलती कागज की कश्ती पानी की मछली जुगनू को पकड़ना बालो का उलझना ये मेरी वो तुम्हारी नहीं-नहीं अब मेरी बारी  छुपन-छुपाई का खेल झगड़ा-लड़ाई और मेल कुछ तीखी कुछ मीठी आज भी सॅजोकर रखी है सखी तुम्हारी स्मृति। -सुप्रिया वर्मा

दिवाली (पर्व-गीत)

  आलोकित हो मन का हर कोना संपूर्ण संसार प्रकाशित हो  देदीप्यमान हो ब्रह्मांड  हर हृदय आशान्वित हो   सत्य-स्नेह की रोशनी में  हर दैनंदिन का धवल प्रात: हो  संपूर्ण तिमिर हो व्यतीत  शुभ ऊर्जा संचारित हो  न हो कोई नकारात्मक भावना  सरल सकारात्मक जीवन हो  जगमग जले जग में दीपक  शुभ-लाभ दिवाली हो। -सुप्रिया वर्मा 

रचनाकार के बारे में

सुप्रिया वर्मा शिक्षा - स्नातक (अध्ययनरत द्वितीय वर्ष) पता - अमरुतिया-25, न.पा.प.-महराजगंज, पो. व जनपद-महराजगंज (उत्तर प्रदेश) प्रमुख साहित्यिक विधायें - कविता, कहानी, निबंध प्रमुख कविताएं - मॉ, बचपन, रात, कभी, यायावर मन प्रमुख कहानियां - चंचल, महक मिट्टी की आत्म-कथ्य - कविताएं उन अनुभूतियों का साक्षात्कार हैं जो कल्पनाओं से शब्द लेकर यथार्थ-क्षिति पर विचरती हैं। अहसास जब राग-रागिनियां बन जाती हैं तब जिंदगी भी एक कविता बन जाती है।

दो शब्द

कविताएं उन अनुभूतियों का साक्षात्कार हैं जो कल्पनाओं से शब्द लेकर यथार्थ-क्षिति पर विचरती हैं। अहसास जब राग-रागिनियां बन जाती हैं तब जिंदगी भी एक कविता बन जाती है।

मन के हरसिंगार

 

राहें

  aao link banayei aaj ki tarah

नदी के द्विप